सबसे सुंदर किताब
सबसे सुंदर किताब
मनुष्य का जीवन
अब तक कि लिखी गयी
सबसे सुंदर किताब है,
अल्मारियों में बंद किताबें
इसी जीवन के एक एक दिन हैं,
कुछ बीते हुए दिन
कुछ आने वाले दिन
और अभी अभी गुजरता हुआ
आज का ये दिन।
एक नई किताब
आतुर जीवन से अलग होकर
किताब बन जाने को।
