STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

4  

Chandramohan Kisku

Tragedy

सबसे लम्बी श्मशान

सबसे लम्बी श्मशान

1 min
422


बहुत कोई कह रहे है

यह सभ्यता की श्रेष्ठ है

बहुत कोई कह रहे है

यह चीन का गर्व है

बहुत कोई यह भी कह रहे हैं


यह मानव जाति का गर्व है

जिसे देखने के लिए

अनेक- अनेक देशों से

अनेक लोग आते है हर दिन ही


इसे देख आश्चर्य होते है

अपने कपाल को सराहते है

मानव जाति में जन्म लेने की

गर्व महसूस करते है .

पर एक पल के लिए भी


पीछे मुड़कर देखते नहीं

यह बनने के समय की इतिहास

जानना नहीं चाहते।


यह बनाने में लगे

लोगों की

कोई याद नहीं करना चाहते

जो चीन के राजा के कैदी थे .

मृत्यु प्रयन्त तक के गुलाम थे

जिसे राजा

मनुष्य समझते ही नहीं थे।


यह बनाने के समय

कितने लोगों की जानें गई है

भूख से, कामों का बोझ

न सहकर

राजा के अत्याचार से


यदि तुम्हारे देह में भी

श्रमिकों के खून

दौड़ रही है तो

वह चीन की बड़ी दीवार में

टहलने के समय या

दूर से देखते हुए


मुँह से निकल ही जाएगा

यह दुनिया की सबसे लम्बी

श्मशान घाट है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy