सबसे लम्बी श्मशान
सबसे लम्बी श्मशान
बहुत कोई कह रहे है
यह सभ्यता की श्रेष्ठ है
बहुत कोई कह रहे है
यह चीन का गर्व है
बहुत कोई यह भी कह रहे हैं
यह मानव जाति का गर्व है
जिसे देखने के लिए
अनेक- अनेक देशों से
अनेक लोग आते है हर दिन ही
इसे देख आश्चर्य होते है
अपने कपाल को सराहते है
मानव जाति में जन्म लेने की
गर्व महसूस करते है .
पर एक पल के लिए भी
पीछे मुड़कर देखते नहीं
यह बनने के समय की इतिहास
जानना नहीं चाहते।
यह बनाने में लगे
लोगों की
कोई याद नहीं करना चाहते
जो चीन के राजा के कैदी थे .
मृत्यु प्रयन्त तक के गुलाम थे
जिसे राजा
मनुष्य समझते ही नहीं थे।
यह बनाने के समय
कितने लोगों की जानें गई है
भूख से, कामों का बोझ
न सहकर
राजा के अत्याचार से
यदि तुम्हारे देह में भी
श्रमिकों के खून
दौड़ रही है तो
वह चीन की बड़ी दीवार में
टहलने के समय या
दूर से देखते हुए
मुँह से निकल ही जाएगा
यह दुनिया की सबसे लम्बी
श्मशान घाट है।