सब्जी की लगी है कैसी जंग देखो
सब्जी की लगी है कैसी जंग देखो
हाथ में लेकर अपनी सूची आलू,मूली, हल्दी, प्याज,में चली सब्जी मंडी,
जाकर देखा मैंने बाजार में तो हंस रहे थे
सब पालक मेथी धनिया पुदीना बीन्स गाजर चु
कंदर में सबसे ज्यादा श्रेष्ठ में सबसे ज्यादा श्रेष्ठ,
मेरे जैसा कोई नहीं भाई,मेरे जैसा कोई नहीं,
मुझे देख कर गाजर चुकंदर पालक बोले मुझे लेलो सबकी सेहत बनालो
मैं सबसे तेज मुझे लेलो बीन्स टमाटर मटर बोले हम हे श्रेष्ठ,
सब्जी की लगी थी कतार देखो, सेहत सबकी बनती देखो,
थोडा थोडा सब कुछ लिया भर गया पुरा झोला मेरा,
ठंड का मौसम आया है देखो सेहत सबकी बनालो अब।
