साथ
साथ
जब तक आप हमारे साथ हैं
उम्मीद की किरण हमारे साथ हैं
मुश्किल है इस दिल को संभालना
पर
यादों का कारवां हमारे साथ हैं
नजर ही नजर में बीत गए शहर
लेकिन
आपसे मिलने वाली पुरानी सड़क हमारे साथ हैं
आप बीत रहे हो झरोखे से
पर
आपका खोना -मिलना भी साथ है
मुबारक हो आपको यह हंसी
हमारी आंखों की नमी हमारे साथ है !