साथ
साथ
तेरा मेरा कुछ ऐसा साथ है,
कड़वाहट के स्वाद में,
जलेबी सा तेरा साथ है,
बरसात के मौसम में,
छाते सा मेरा साथ है,
अंधेरों के सफर में,
रोशनी सा तेरा साथ है,
तेरा मेरा कुछ ऐसा साथ है,
तन्हाइयों के भवर में,
हौसलों सा तेरा साथ है,
गुज़रे लम्हों में ,
बेहतरीन यादों सा मेरा साथ है,
बिखरे सुरों में,
एक साज़ सा तेरा साथ है,
तेरा मेरा कुछ ऐसा साथ है,
चल फिर उन पल को जी लेते है,
किसी रास्ते पर फिर मिल लेते है,
चल फिर हर याद को ताज़ा कर लेते है,
किसी मोड़ पर फिर दो बातें कर लेते है,।।
तेरा मेरा कुछ ऐसा साथ है,,,,,,,,