साथ चलते-चलते
साथ चलते-चलते
अलग अलग जिंदगी जाने कब एक हो गई,
सालों तक साथ चलते-चलते।
दो अजनबी जाने कब हमराज बन गए,
सालों तक साथ चलते-चलते।
अलग-अलग रास्ते जाने कब एक हो गए,
सालों तक साथ चलते-चलते।
अलग-अलग विचार जाने कब एक से हो गए,
सालों तक साथ चलते-चलते।
मेरे लिए शब्दों के अर्थ जाने कब बदल गए,
सालों तक साथ चलते-चलते।
मेरी दुनिया जाने कब तुम तक सिमट गई,
सालों तक साथ चलते-चलते।
अलग-अलग काया की जाने कब एक परछाई हो गई,
सालों तक साथ चलते-चलते।
मैं और तुम ना जाने कब हम हो गए,
सालों तक साथ चलते-चलते।

