"साथ चलना मेरे हमसफर।"
"साथ चलना मेरे हमसफर।"
जीवन के सफर में आएगी मुश्किलें हजार,
पर तुम साथ देना मेरा हर बार।
मुश्किल रास्तों पर थाम लेना मेरा हाथ,
कोई परिस्थिति आए, तुम छोड़ना ना मेरा साथ।
कभी घनघोर अंधेरा होगा,
कभी गम का बादल होगा।
पर तू मुझसे कभी ना होना जुदा,
मैंने मान लिया है तुझ को अपना खुदा।
बहुत लंबा है ये जिंदगी का सफर,
पर तुम हमेशा साथ चलना मेरे हमसफर।
थामा है हाथ मेरा तो उम्र भर निभाना,
कोई भी परिस्थिति हो मुझे छोड़ के मत जाना।
