सार्थक दिपावली !
सार्थक दिपावली !
आओ हम सब
मिलकर
इस दिपावली को
सार्थक बनाते हैं
गरीबों से मोल
भाव करना
बंद करते हैं
ख़ुशियों के लिए
देश का द्वार
खोलते हैं
भुखमरी को इस
देश से बाहर का
रास्ता दिखाते हैं
कुछ इस तरह
हम सब मिलकर
इस दिपावली को
सार्थक बनाते हैं।
