साल मुबारक !
साल मुबारक !
मैं तो चला
तुम सबको छोड़कर
पूरा साल गुज़ारा
तुम सबके साथ
बहुत लिया
बहुत दिया
फिर भी जैसे बाकी है अभी -
बहुत कुछ लेना-देना
जब मैं आया तो
बिछड़ना पड़ा अपने छोटे से
मेरे आते ही चल पड़ा था वो
जाने कौन-सी डगर पे
रह गया था केवल -
याद बनकर !
लेकिन
मैं कितना खुश था
मेरे तो
पैर नहीं पड़ रहे थे ज़मीन पर
कि सारा वक्त गुजर गया
आकर दस्तक दे दी
बीस से दिल पर मेरे
आज तो
आ गया घर पर ही
आते ही बोला -
सुन छोटे
आ गया हूं मैं
तेरे जाने की
और
मेरे आने की
चल रही है तैयारियां
बड़े जोरों - शोरों से
कह रहे इक-दूजे से -
हॅप्पी न्यू ईयर !
नया साल मुबारक !
देख ना कितनी बेसब्री से
कर रहे हैं इंतजार मेरा
चल ब्रदर
चल तू घर अपने !
जो तूने जिया
मुझे भी जी लेने दे !
अलविदा भाई मेरे !
बाय-बाय ब्रदर !
