रूबरू
रूबरू
सबसे रूबरू हो लिए हो
तो अब खुद से रूबरू हो जाओ
खामियाँ बहुत देखीं तुमने इस जहान में
अब खुद से रूबरू हो जाओ
मत सोचो किसी को अच्छा करने की दौर में
अब खुद ही अच्छे हो जाओ
मत नकल करो किसी की
बनो ऐसे कि सबके दिल में उतर जाओ
सबसे रूबरू हो लिए हो तो
अब खुद से रूबरू हो जाओ
गलतियां गिनी हैं बहुत तुमने इस जहान की
अब अपनी गलतियों से अच्छी बातें सीख जाओ
करवट भी नहीं बदल पाओगे तुम गर ना तुम अच्छे बने
खुद को ना शक्ल पाओगे जो अब भी ना तुम सुधरे
सबसे रूबरू हो लिए हो तो अब खुद से रूबरू हो जाओ
