मेरा देश
मेरा देश
पूरी दुनियाँ में सबसे न्यारा सबसे प्यारा है मेरा देश
जहाँ नदियाँ, पत्थर भी पूजे जाते हैं गाय को कहते माता हैं,
बच्चे भी शीश झुकाते सबको इतना प्यारा मेरा देश
कण कण में बसते कान्हा, कभी बसते राम हैं
दुनिया ने माना जिसको ये है मेरा देश
पूरी दुनियाँ में सबसे न्यारा सबसे प्यारा है मेरा देश
आज़ादी पाने को ना जाने कितनो ने जान गवाई है
लाज इस देश की बचाने को कितनों ने लाठी खायी है
अब ना जाने क्यों देश मेरा रोता है,
कहाँ गए वो मेरे लाल जिन्होंने मेरे लिए जान गवाई है
पूरी दुनिया में सबसे प्यारा सबसे न्यारा है मेरा देश।
