कामयाबी
कामयाबी
सबसे पूछता रहा कि कहाँ मिलेगी ये कामयाबी
सबने बताया अलग अलग कि यहाँ मिलेगी कामयाबी
समय बीत गया,फिरआयी समझ कि क्या होतीकामयाबी
मेहनत करो कुछ पाने को अपने आप मिलेगी कामयाबी
यूँ बैठने से या सोचने से बहुत दूर जाएगी कामयाबी
शख्स तो सब हैं नसीब वालों को है अच्छी शख्सियत
पसीना बहाने वालों को मिलती है ये कामयाबी।
