STORYMIRROR

Jahanvi Tiwari

Tragedy Thriller

4  

Jahanvi Tiwari

Tragedy Thriller

रुकना मुमकिन नहीं

रुकना मुमकिन नहीं

1 min
239

इन पथरीली राहों पर चलते जाना है

ये जिंदगी तो सफर और यादों का फसाना है ।


दिल टूटे तो थाम के उम्मीद का दामन

भरोसा खुद पर और उस खुदा पर करते जाना है।


जरूरी तो नहीं जिसे चाहो वो भी आपको चाहे टूट कर,

मुकम्मल ना हो चाहत फिर भी यार पर मरते जाना है।


ना उम्मदी के अंधेरे में ना खोने दो अपने अक्स को

सपनों के चिरागों से दिल को रोशन करते जाना है।


जो मानो तो जिंदगी बहुत रंगीन बहुत हसीन है

जो ना समझो तो बस उम्मीदों के सहारे जीने का बहाना है ।


कोई भी नहीं है साथ तेरे हरवक्त हरदम प्यारे

कोई साथ आके देगा खुशियों की दस्तक दिल में

तो किसी को साथ छोड़ कर जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy