स्वार्थ के लिए आते हैं सब, निस्वार्थ जो आएगा
स्वार्थ के लिए आते हैं सब, निस्वार्थ जो आएगा
फिल्म- मुकद्दर का सिकंदर
गाना-रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो आएगा
स्वार्थ के लिए आते हैं सब, निस्वार्थ जो आएगा,
वो नेता ही सच्चा नेता देशवालों कहलाएगा।
जनता की जो ना सुने वो नेता है किस काम का,
जो झूठे वादे करें वो नेता है सिर्फ नाम का,
हल करे जो सबकी मुश्किल, देशभक्त कहलाएगा।
वो नेता ही सच्चा नेता देशवालों कहलाएगा।।
वोट मांगने हाथ जोड़कर पांच साल में आते हैं,
जीत गए तो धरती से गायब ये हो जाते हैं,
जीत कर जो जनता की सेवा करके दिखलाएगा।
वो नेता ही सच्चा नेता देश वालों कहलाएगा।।
