रंग और उमंग..!
रंग और उमंग..!
रंग है उमंग है फूलों की सुगंध है
रंगों से बनी रंगोली रंग बिरंग है
हर तरफ़ ख़ुशबू है मिठास है,
ठंड हवाओं का एहसास है
बच्चे, बड़े, बुज़ुर्गों में,
पर्व होली का उल्लास है
क़यास है प्रयास है,
ख़ुशियों का विश्वास है
कुछ ऐसा पर्व होली का,
हर पर्व में सबसे ख़ास है।
