राष्ट्र शिल्पी 'नेहरू '
राष्ट्र शिल्पी 'नेहरू '
सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माता थे 'नेहरू'!
बापू के सच्चे अनुयायी, दीन - हीन जनता के दाता थे नेहरू।
देश के शिल्पी, विकास संकल्पी वैज्ञानिक समाजवाद के प्रेरणा थे नेहरू।
देश की डूबती नैया को मंझधार से बाहर निकाला !
बेशर्मी की हद पार कर उल्टा हम उन पर ही आरोप गढ़ डाला !
देश की संविधान में झलकती है उनकी स्पष्ट अमिट छाप।
'नियति से साक्षात्कार ' में दिखती उनके
सपनों के भारत का सुनहरा माप।
चाहे स्वतंत्रता- समर हो या संविधान निर्माण का सफर
या हो देश की गाड़ी को विकासरूपी पटरी पर चलाने का सफर !
सब आपने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, दूरदर्शिता एवं नेक इरादें का दिया सबूत !
आपके ही विरासत पर चलकर आज सपने हो रहे देश के फलीभूत।
मात खा गये भले ही अपनी आदर्शों से लेकिन
नियत में आपकी कोई खोट नहीं !
सच में आप देश के निर्माण की धूरी थे ।
