राज
राज
वो भाई मजे में तो
और सब ठीक है
सब सकुशल तो है
बाल बच्चे ठीक हैं
ये सब कहने वाले
इसको दो अर्थों में
प्रयोग कर जाते हैं
एक जो मंगल कामना
की आशा लिए
दूसरे जो जानते हैं
कि आप पर कोई
दुख आ घेरा है
वे दुनियां में उसे
राज खोलने ये शब्द
उपयोग कर जाते हैं
और हम सामने वाले
की फितरत देख
की वह हमदर्द
है या बेदर्दी
जवाब देते
सब खोल कर
या छुपा कर
क्योंकि हम
सुखी रहना चाहते हैं
राज रखकर या
राज बताकर !