प्यारी हिंदी
प्यारी हिंदी
हर भाषा से न्यारी हिंदी,
इसका मोहक रूप लगता है,
जग में सबसे प्यारी हिंदी,
इसमें ही संस्कार सजता है I
सबको लगती दुलारी हिंदी,
जन-जन की इसमें आशा है,
देती हमें एक संभल हिंदी,
मातृभाषा की सच्ची परिभाषा हैI
संस्कृति का स्पंदन हिंदी,
भाषा की धड़कन इसमें है,
खुशियों से भरा इतिहास हिंदी,
कबीर,नानक का संवाद जिसमें है I
सच्चे कर्मों का संदेश हिंदी,
आज हमारा संकल्प यही है,
प्रेम भक्ति की धारा हिंदी,
विश्वास दिलाती विकल्प सही हैI
