STORYMIRROR

Prerna Rastogi

Inspirational Others

4  

Prerna Rastogi

Inspirational Others

प्यारे बापू

प्यारे बापू

1 min
615

बापू सबसे न्यारे थे

हम सबको वो प्यारे थे 

प्यार से उनको कहते बापू 

राष्ट्रपिता वो हमारे थे 

तन पर धोती हाथ में लाठी

और आंखों पर गोल सा चश्मा 

सादा जीवन उच्च विचारों

की पद्धति पर उनको था चलना 

सत्य अहिंसा के रखवाले 

प्रेम का पाठ सिखाने वाले 

गोरों से मुक्ति दिलाने वाले

स्वतंत्रता की नींव रखने वाले 

ऐसे थे वे विचारों वाले 

सबको सन्मति देने वाले 

स्वच्छता की जो नींव रखी थी  

पूरा उसको करके दिखाया 

घर-घर जाकर सबको उन्होंने 

ऐसा ही एक पाठ पढ़ाया

सफाई के इस अभियान को

महत्वपूर्ण तरीके से दर्शाया

न जाने कितने आंदोलन 

इन्होंने थे कर डाले 

और अंग्रेजों की मनमानी पर 

लगा दिए थे बड़े से ताले

वस्तु स्वदेशी को अपनाकर 

भारत को जो समृद्ध बनाया 

चरखा काट कर सूत बनाओ 

लोगों को बापू ने सिखाया

बापू ने तो देश के हित में 

स्वदेशी वस्तुओं को अपनाया

थे वो देश की शान निराले

वही तो थे देश का चमन

ऐसे ही थे बापू हमारे

बार-बार है इनको नमन

कहलाये तुम राष्ट्रपिता

हे बापू, तुमको है वंदन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational