ईश्वर का आशीर्वाद
ईश्वर का आशीर्वाद
हर बगिया रूपी घर में
आ जाती है खुशहाली
जब उस आंगन में गूंजती है
नन्ही बिटिया की किलकारी
छोटे-छोटे कदमों से जब
इधर उधर वह घर में घूमती है
मानो वातावरण में बहुत सी
खुशियां नित्य सी करती है
बेटियां विश्वास और उपहार है
आभार, संकल्प और अभिमान है
साथ साथ सत्य का प्रकाश व संपूर्ण ब्रह्मांड है
पिता का गुमान माता की परछाई है
भाई के लिए ईश्वर का आशीर्वाद है
असीम प्यार व सम्मान हकदार है
शक्ति का अवतार हर फर्ज की पहचान है
फूलों के सामान कोमल है पर
वक्त आने पर चट्टान से कठोर भी है
बिटिया ही हर परिवार की सांसों की डोर होती है
और जीने का लक्ष्य भी होती है
मेरी ओर से सभी बेटियों को समर्पित
