STORYMIRROR

Prerna Rastogi

Inspirational

4  

Prerna Rastogi

Inspirational

गोंडवाना की प्रथम महारानी

गोंडवाना की प्रथम महारानी

1 min
615


 

आओ सुनाऊं वीरांगनाओं की गाथा

रानी दुर्गावती का का नाम

जिसमें सबसे ऊपर है आता

त्याग बलिदान की थी वह मूरत

दुश्मन के लिए साक्षात भवानी की सूरत

चंदेल के राजा की लाडली पुत्री वो 

गोडवाना राज्य की पहली महारानी वो

अष्टमी के दिन जन्मी थी वे

दुर्गावती का नाम पाई वे

बाल्यावस्था से ही वह तो

साहसी और बुद्धिमान थी

भाला,तलवार व धनुष बाण में

बालपन से ही प्रवीण थी

अपने प्राणों को दांव पर रखक

राज्य की रक्षा उन्होंने करी

पुत्र की मृत्यु होने पर भी

युद्ध में वह पीछे न हटी

इन्होंने ही तो रणभूमि में

तीन बार अकबर को हराया

अपने शौर्य व साहब के दम पर

दुश्मन सेना को मार गिराया

अपने राज्य की प्रजा के लिए

इन्होंने अनेकानेक कार्य करें

खुशहाली और धन से अपनी

प्रजा के थे भंडारे भरे

इन्होंने अपनी सूझबूझ से

गोंडवाना को प्रसिद्ध किया

इन्हीं के कार्यो ने दुश्मन को

इनके विरुद्ध क्रोधित था किया

युद्ध में घायल होने पर भी

हार नहीं ये मानी थी ये

अपने राज्य की रक्षा खातिर

अंत सांस तक लड़ी थी ये

इनकी वीरता का गुणगान करें हम

 मिलकर अब इन्हें याद करें हम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational