STORYMIRROR

Prerna Rastogi

Inspirational

4  

Prerna Rastogi

Inspirational

मिसाइल मैन

मिसाइल मैन

1 min
472

15 अक्टूबर को हुआ था धरती पर आगमन

मिसाइल मैन की जन्म से

खुश हुआ था अंबर भी उस दिन

सामान्य परिवार में जन्मे थे वे

पर लगन और निष्ठा के धनी थे वे

माता पिता के परिश्रम द्वारा

सफलता की सीढ़ी चढ़े थे वे

मानवता की ज्ञान के लिए ही

उठाई थी उन्होंने तो किताब

अपने लक्ष्य की पूर्ति में लगे रहे वह दिन रात

समर्पण और अर्पण की भावना

भरी थी उनमें कूट-कूट कर

पैर टिकाए थे जमीन पर और

मन को उड़ाया आसमान पर

करते गए वह प्रयास निरंतर

देश को लाये प्रगति के पथ पर

जात पात से परे थे वे 

सबके चहेते राष्ट्रपति थे वे 

हर विद्यार्थी को प्रोत्साहित करते

उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरते 

इनकी किताबें और भाषण

देशवासियों को लाभान्वित करते

हर धर्म जिनके लिए था सामान

ऐसी थी उनकी सरल पहचान

गुणो की थे वो खान निराली

भारतीयों की थी शान निराली

विश्व में बिखेरी भारतीयों की मिसाल

देश नहीं विदेशों में भी जिनके 

 नाम की छवि की बेमिसाल

देश की सुरक्षा को दिया नया मुकाम

हर भारतीय कर रखा था उन्होंने विशेष ध्यान

किये गाए निरंतर प्रयास नहीं छोड़ी कि कोई आस

विफलताओं से कभी घबराएं नहीं वे

कार्य को साहस और हिम्मत से 

पूरा करके दिखाए वही

देशभक्ति की आप ही अनूठी मिसाल

कलाम जी ने कर दिया ऐसा कमाल

मातृभूमि की ढाल थे आप बेमिसाल

मां भारती के सच्चे नायक को

नमन करते है हम साथ साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational