प्यार
प्यार
प्यार एक डर या भावना
प्यार के बारे में अब और क्या कहना
साथ हो तो ना हो इज़हार
साथ ना हो तो बरसो का इंतज़ार
कभी खुद में ही खो जाऊँ
खुद को खो के तुझ को पाऊँ
प्यार कहे एक मीठा दर्द हूँ
डर हैं कही तुझे खो ना दूँ
हर दिन खुशियों की बहार लाये
जब कोई सच्चे दिल से भाये
ये पढ़ते वक़्त जो ज़हन में आये
उसी का सच्चा प्यार तू पाए।

