प्यार
प्यार
आपका मेरी तरफ तिरछी निगाहों से देखना,
और देखकर कातिल आदाओं से मुस्कुराना,
बना दिया है आपकी अदाओं ने दीवाना।
क्या चाहती हैं आपकी निगाहें समझाना,
नहीं समझ पाया है ये मेरा दिल बेगाना,
कहीं प्यार तो नहीं समझाना चाहता है परवाना।

