उम्मीद....'आशा की किरण'
उम्मीद....'आशा की किरण'
उम्मीद'आशा की किरण'
बहुत खास होती है; ये उम्मीद
हर रात के बाद; एक नई सुबह की उम्मीद
हर दुख के बाद; सुख की उम्मीद
हर अंधेरे के बाद; सूर्य की पहली किरण की उम्मीद
हर हार के बाद; जीत की उम्मीद
पूर्ण निष्ठा से अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद
हर अश्रु के बाद; प्यारी सी मुस्कान की उम्मीद
हर पतझड़ के बाद; सावन की उम्मीद
हर कली से; फूल खिलने की उम्मीद
हर बार बीमारी के बाद;
एक नई जिंदगी जीने की उम्मीद
जी हां बहुत खास होती है; ये उम्मीद
कुछ दिन और जीने की उम्मीद
बच्चों के संग; खिलखिला के खेलने की उम्मीद
मां की गोद में; सिर रख कर सोने की उम्मीद
पिता की अच्छी बाती सुन; कुछ सीखने की उम्मीद
दोस्तों के संग मस्ती कर; बिंदास जीने की उम्मीद
हां, बहुत खास होती है ; ये उम्मीद
यही उम्मीद हमें हर बार मुस्कुराने की उम्मीद दिलाती है।