मां तेरा शुक्राना !!!
मां तेरा शुक्राना !!!
मां तेरा शुक्राना !!!
जन्म से आज तक जो भी पाया ,
सबका शुक्राना ।।
मां तेरा शुक्राना !!!
ये सांसे ये जीवन
मात पिता बहन भाई,दोस्त,
पति बच्चे समस्त परिवार,
सबका शुक्राना ।।
मां तेरा शुक्राना !!!
जब जब याद किया तुझे,
अपने आस पास ही पाया एहसास तेरा।
बिना मांगे ही अक्सर तूने दे दिया सबकुछ।
शुक्राना है।।
मां तेरा शुक्राना!!!
कुछ जो चाहा, वो नही भी मिला,
पर उससे कहीं ज्यादा दे दिया तूने ।
हे मां, हर पल हर जगह,
तूने रखा खयाल अपने बच्चों का ।
शुक्राना है ।।
मां तेरा शुक्राना !!!
मेरे बच्चों और मेरे परिवार पर,
हम सब पर रखना आशीष अपना ।
दिल से मां शुक्राना तेरा ।।
मां तेरा शुक्राना !!!