STORYMIRROR

Pooja Srivastav

Classics Inspirational

4  

Pooja Srivastav

Classics Inspirational

किताबें, हमारी सच्ची साथी

किताबें, हमारी सच्ची साथी

1 min
374

किताबों पे बिखरे ये अक्षर मुझे मुझसे मिलाते हैं।

अक्सर यही मेरा साथ निभाते हैं।

जब कोई नहीं होता मेरी बातों को समझने वाला,

तब यही मुझसे दोस्ती निभाते हैं।


अक्सर भीड़ में भी जब एकांत महसूस करती हूं,

तब यही अक्षर मेरे साथ सभी रिश्ते निभाते हैं।

हां यही सच्चे साथी हैं मेरे।

जो न कभी रूठते हैं, न दूर जाते हैं।


न इनको मनाना पड़ता है, न बुलाना।

बस जैसे ही याद करो, इनको अपने सबसे पास पाती हूं।

किताबों पे बिखरे ये अक्षर मुझे मुझसे मिलाते हैं

अक्सर यही मेरा साथ निभाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics