प्यार
प्यार


तुम्हारे लिए इस ज़मीं से उस फलक
तक साथ चलने का वादा प्यार है;
मेरे लिए तुम्हारा हाथ मेरे हाथों को
थामे रखे सदा बस यही प्यार है;
तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ कर
मेरे दामन में टांकना प्यार है;
मेरे लिए तारों भरे आसमां तले
पूरी रात तुमसे बतियाना प्यार है;
तुम्हारे लिए मुझे अपने साथ पूरी
दुनिया की सैर करवाना प्यार है;
मेरे लिए तुम्हारे साथ पास के मंदिर
में जाकर संग दिया जलाना प्यार है !