STORYMIRROR

Onkar Awachare

Romance

3  

Onkar Awachare

Romance

प्यार नहीं है

प्यार नहीं है

1 min
447

मेरी बातों पे तुम्हारा हंसना भी अब झूठा ही लगता

दिल में हमेशा तुम्हारा ही खयाल रहता

और तुम्हारी कहनी में मेरा जिक्र तक ना होता।


अचानक बातें यूँ बीच छोड़ चले जाते

और कभी घंटों अपनी कहानियाँ सुनते हो

मेरे साथ वक्त बिताना हो पसंद करते

या बस किसी तरह समय निकालते हो।


तुम्हें पता तक नहीं जो तुम्हारी

हर चीज मुझे हैं असर करती 

पता नहीं क्या रिश्ता है ये या हैं भी नहीं

तुमसे कीसी चीज़ की उम्मीद तो नहीं।

 

क्योंकि तुम से ये बातें कर सकूं

इतनी शायद मुझमें हिम्मत नहीं

या मेरे लिए उसकी अभी जरूरत नहीं

तुम्हारी राह तो नहीं ताक रहे।


पर यह ना समझना कि तुम्हारा इंतजार नहीं है

चाहते तो तुम्हें बहुत है

बस यह जज़्बात अभी प्यार नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance