STORYMIRROR

Onkar Awachare

Drama

2  

Onkar Awachare

Drama

महफिलें और ठेके

महफिलें और ठेके

1 min
365

इस दुनिया में खुशियां है बेचते

दूसरों के दर्द से उन्हें खरीदते

खुशियों की महफिलें हैं सजाते

दुःखों के अपने ठेके चलते।


दिन ढले शाम हैं आते 

अपने अन्दर के जानवर को ये संवारते

फिर किसी महफिल में उसे बैठाते

दर्द के ठेकों के खूब जाम हैं पिलाते।


मैं भी बहुत हूँ चाहता

सब जैसा कोई कवच क्यों ना पाता

महफिलों में जाता और खूब पीता

फिर किसी ओर के दर्द को देखता

ओर तुम्हारे तरह ही खूब हंसता।


पर मुझसे ये हो ही न पाता

पता ना कैसे उसके आंसू को हूँ समझता

उसके दर्द को अपनों सा हूँ समझता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama