मौत
मौत

1 min

417
क्या इस रास्ते है वो आख़िरी
सिरा
जिस तक चलने को जिंदगी
हूं मैं मानता
क्या उस सच है वह रूप
जिस से सब मुंह मोड़ते
जिंदगी नाम पर्दे के पीछे
जिसे पर छिपाए है रखते
क्यो इसका नाम सुनते ही
मेरी रुह है कांपती
दर्द से भी ज्यादा इसकी
छांव है डराती
क्यो इससे दूर हूं मैं भागता
जिंदगी भले नरक सी क्यूँ ना हो
फिर भी मौत से ही डरता
रात होते ही
उस अंधेरे में उजाला हूं
ढूँढता
इस मौत के सफर में
जिंदगी के सहारे हूँ चलता
इकलौती वो मंज़िल सबकी
न कोई उसे चाहता