प्यार कहेंगे !
प्यार कहेंगे !


जान से ज़्यादा अगर कोई
अच्छा लगे तो क्या कहेंगे?
दिल पे, ज़हन पे, हस्ती पे
कोई छा जाए तो क्या कहेंगे?
दीदार पा के तरसें, और तरसें,
हर झलक से कोहिनूर
रोशन हो तो क्या कहेंगे?
बजा फरमाता हूँ, कसम से
आप खुद ही उसे प्यार कहेंगे !!