प्यार के पंछी
प्यार के पंछी
थाम लिया तेरा हाथ
हो गयी जिदंगी आबाद
पकडे रखना जमके
वरना हो जायेंगे बरबाद
हर खुशी हर पल
यादगार बनायेंगे हम
हरवक्त साथ बनाये रखना
ऐ प्यार मेरे बस तुम
फूलों की होगी बारिश
खुशियां लगेगी महकने
सपनो के इस शहर मे
प्यार के पंछी लगे चहकने
खूबसूरत होगी हर शाम
जर्रे जर्रे पे होगा हमारा ही नाम
बस भरोसा रखना इतना
कर जाऐंगे कुछ ऐसा काम
पहचान होगी हमारी हमसे
इस जहां में नहीं है रूकना
आगे बढते जाना है जीवन मे
पीछे मुड़ के कभी ना देखना!

