STORYMIRROR

Supriya Devkar

Romance

3  

Supriya Devkar

Romance

प्यार के पंछी

प्यार के पंछी

1 min
180

थाम लिया तेरा हाथ

हो गयी जिदंगी आबाद

पकडे रखना जमके

वरना हो जायेंगे बरबाद 


हर खुशी हर पल

यादगार बनायेंगे हम

हरवक्त साथ बनाये रखना 

ऐ प्यार मेरे बस तुम


फूलों की होगी बारिश

खुशियां लगेगी महकने 

सपनो के इस शहर मे

प्यार के पंछी लगे चहकने


खूबसूरत होगी हर शाम

जर्रे जर्रे पे होगा हमारा ही नाम

बस भरोसा रखना इतना

कर जाऐंगे कुछ ऐसा काम


पहचान होगी हमारी हमसे

इस जहां में नहीं है रूकना 

आगे बढते जाना है जीवन मे 

पीछे मुड़ के कभी ना देखना! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance