प्यार का उपहार
प्यार का उपहार
आप स्वतंत्र हैं
अपने विचारों को
रखने में !
आप अपनी प्रतिभाओं को
न जकड़ें
अपनी बेडियों में !!
हमें यह ज्ञान हो,
मृदुलता की
पहचान हो !
हम कभी न तोड़ दें ,
शिष्टता और
शील को !
प्यार से करते रहें सदा,
खंडन विकृति
रूप को !
जब रंग-रूप भिन्न हैं,
तो मत हमारे
भिन्न होंगे !
जो नियम है
नियति का,
हम नहीं बदल सकेंगे !
प्यार से
हमको सदा
स्वीकार लो !
प्यार दो और
प्यार का
उपहार लो !!

