STORYMIRROR

Rahulkumar Chaudhary

Romance Tragedy Thriller

4  

Rahulkumar Chaudhary

Romance Tragedy Thriller

प्यार का शराबी नशा

प्यार का शराबी नशा

1 min
258

मुझसे मेरी जिंदगी का हिसाब मत मांगिये 

कुछ पैसे पड़े है जेब में ले लीजिये, ख्वाब मत मांगिये


मैं अगर नहीं पियूंगा तो कैसे रहूंगा होश में 

सबकुछ मांग लीजिये खुदा के लिए शराब मत मांगिये


यूँ ही नहीं बेवजह होठ सिल के बैठें हैं 

मेरी आँखें पढ़िए, जवाब मत मांगिये


सबकुछ दिखता है यहाँ भले कपडे बहुत महंगे हैं

जब रूह नंगी हो तो हिजाब मत मांगिये


वो कहते हैं कि पी लेंगे आंसू आँखों के पिघलने से पहले 

मैं उनसे कहता हूँ कि बेवकूफ है आप, तेज़ाब मत मांगिये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance