प्यार का शराबी नशा
प्यार का शराबी नशा
मुझसे मेरी जिंदगी का हिसाब मत मांगिये
कुछ पैसे पड़े है जेब में ले लीजिये, ख्वाब मत मांगिये
मैं अगर नहीं पियूंगा तो कैसे रहूंगा होश में
सबकुछ मांग लीजिये खुदा के लिए शराब मत मांगिये
यूँ ही नहीं बेवजह होठ सिल के बैठें हैं
मेरी आँखें पढ़िए, जवाब मत मांगिये
सबकुछ दिखता है यहाँ भले कपडे बहुत महंगे हैं
जब रूह नंगी हो तो हिजाब मत मांगिये
वो कहते हैं कि पी लेंगे आंसू आँखों के पिघलने से पहले
मैं उनसे कहता हूँ कि बेवकूफ है आप, तेज़ाब मत मांगिये।

