प्यार का मौसम
प्यार का मौसम
प्यार का सुहाना मौसम आ गया,
जिन्दगी में नया लम्हा आ गया।
तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए,
कि मोहब्बत से परिचय हो गया।
कभी सपनों में हुआ करता था,
वो अब हकीकत में आ गया।
बंद आँखों के सामने तेरा,
चेहरा नजर आने लगा।
प्यार का रंग कुछ ऐसा भर गया,
कि दुनिया से बेखबर होकर।
दिल हमारा रंगीन हो गया
छोड़ कर सारी दीवारें।
दौड़कर तेरे पास आ गया,
दिल हमारा ख्वाब बुनने लगा।
नाम हमारा बदनाम हो गया,
अब तो रहता है बस।
इन आँखों को तेरा ही इन्तजार,
एक एक दिन लगता है।
सौ सौ बरस सौ सौ साल,
कब खत्म होगी ये जुदाई,
लगता है यही बार बार ।

