नवोदय में अंतिम दिन
नवोदय में अंतिम दिन
वैसे तो लास्ट दिन हिन्दी का exam था,
पर सच में सुबह मुझे बहुत काम था।
Best friend के साथ pic लेनी थी,
और कुछ यादें उसे भी देनी थी ।
No dues form भरना था , लास्ट बार mess का नाश्ता करना था।
अपनी डायरी को थोड़ा पढ़ना था,
लास्ट morning assembly को भी attend करना था।
उस दिन बहुत जोर की बारिश आने लगी थी
कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत पूरी class को रुलाने लगी थी।
कुछ दोस्त वह भी थे जिनसे ज्यादा बात भी ना की थी,
सब bye bye करते जा रहे थे।
7 साल की story में कुछ और यादें add करते जा रहे थे ,
बस में बैठकर हम चले गए exam हुआ।
फिर classmates से मुलाकात हुई थोड़ी बहुत बात हुई,
शायद बाहर से मुस्कराते हुए अंदर से बहुत कुछ छिपाते हुए।
फिर हम बिना किसी से कुछ बोले ,
अपने घर की तरफ निकल पड़े।
शायद यही Navodaya life का end था,
शुरूआत भी रोते हुए और खत्म भी।
