STORYMIRROR

pariy♥ y👻

Children Stories

4  

pariy♥ y👻

Children Stories

सुनहरे दिन

सुनहरे दिन

1 min
352

एक ही रंग के युनिफार्म पहनकर,

हम लगते थे कितने अच्छे,


मुझको समझ ना आया,

आज तक टीचर का ये फ़ंडा,

हमें बना देती थी मुर्ग़ा और,

ख़ुद कॉपी पे देती थी अंडा ।


जब बचपन था,

तो जवानी एक सपना था,

जब जवाँ हुये,

तो बचपन एक ज़माना था ।


जब घर में रहते थे,

आज़ादी अच्छी लगती थी,

आज आज़ादी है,

फिर भी घर जाने की,

जल्दी रहती है ।


स्कुल में जिनके साथ,

झगड़ते थे,

आज उनको ही इन्टरनेट पे,

तलाशते हैं ।


ख़ुशी क़िसमें होती है,

ये पता अब चलता है,

बचपन क्या था,

इसका एहसास अब हुआ है ।


काश बदल सकते हम,

ज़िंदगी के कुछ साल,

काश जी सकते हम,

ज़िन्दगी फिर से एक बार ।


Rate this content
Log in