प्यार का आलम
प्यार का आलम
गज़ब का है तेरे प्यार का असर,
मुझे हरपल तेरी याद सताती है,
तेरा चेहरा देखने के लिये सनम,
मेरे मन में मायूसी छाई रहती है।
नफ़रत करती है दुनिया की नज़र,
उसका कायम मुझे डर लगता है,
तेरे ख्याल मन में आते ही सनम,
मेरे मन का मयूर नाचने लगता है।
पूनम की चांदनी के ये शीतल किरन,
मुझको कातिल तीर जैसे लगते है,
तेरा खूबसूरत चेहरा देखकर सनम,
चांद भी बादलों में छूपने लगता है।
तेरे अँखियों में मेरी तस्वीर देखकर,
प्यार की धुन "मुरली" में बजती है,
तू जब भी मेरे पास रहती हो सनम,
मुझे सब प्यार का आलम लगता है।

