पुराने दिन
पुराने दिन
मुझे तुमसे गिला न कोई
न तेरे तौर तरीके से //
मुझे तो एक शिकवा है
पुराने दिन हैं कहाँ वो अब //
मिरी फितरत मैं गोया सादगी
का कुछ मिकदार ज्यादा है //
तबीयत तेरी भी तो कोई
नहीं लुकमा हकीकी है //
मैं कैसे भूल जाऊं वो
पुराने दिन मोहब्बत के //
वो तेरा रूठना पल पल
के मेरा भीगना तिल तिल //
चलो छोड़ो शिकायत अब
कसीदा फिर से पढ़ते हैं //
गली के मोड़ पर आकर
गले फिर से मिलते हैं //
मुझे तुमसे गिला न कोई
न तेरे तौर तरीके से //
मुझे तो एक शिकवा है
पुराने दिन हैं कहाँ वो अब //

