STORYMIRROR

Bhawna Panwar

Romance

4  

Bhawna Panwar

Romance

पुराना वाला प्यार ❤️

पुराना वाला प्यार ❤️

1 min
273

तरीका पुराना मोहबब्त नई हो,

खत न ही सही पर इजहार वही हो।। 


गजरा न सही, गुलाब ही हो

नजरों से नज़रे नही पर दिल ही दिल से बात वही हो।। 


नींदे चुराने वाला न सही, ख्वाबों में आने वाला ही हो,

प्रेम जताने वाला न सही, पर सात फेरे लेने वाला वही हो।। 


मिलन न सही, पर दुरिया नहीं हो

मैं और तुम अकेले नहीं सिर्फ हम ही हो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance