STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

4  

Amit Kumar

Abstract

पत्थर

पत्थर

1 min
420

अफ़वाहों का क्या है

वो तो कहीं से भी आकर

कहीं भी अपना

घर कर लेती है

सतर्क तो आपको

खुद से रहना है

वो आप ही है

जिन पर

यह अफवाहें

अपना असर कर देती है


कौन है मेरा और

मैं हूँ किसका

बस यही जानने को

भटकना है दर-दर

इसी भटकने में

ज़िद भी अपनी

कमर तोड़ देती है

न शहर अपना

न लोग अपने और

न कोई अपना

जिन्हें अपना कहे

उनकी अपनाहत

वक़्त पड़ने पर

मुँह मोड़ लेती है..


जो पत्थर ही रह गया

सबने उसको

ख़ुदा कर दिया है

इंसान का वजूद

उसके खोखले आदर्शों ने

इंसानियत से

जुदा कर दिया है

हो गए सब पत्थर

इंसान जो थे

सारे जानवर

अब इंसान हो गए

पत्थर तो बहुत पहले ही

ख़ुदा हो गए है......

              


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract