STORYMIRROR

Meera Ramnivas

Abstract

4  

Meera Ramnivas

Abstract

बचपन का सावन

बचपन का सावन

1 min
358

बचपन का सावन

मधुर था बचपन

सुंदर था सावन

हाथ के दौने में पानी भरते थे


पैरों से छप छप करते थे

सर पर थाली रखकर

बूंदों से ध्वनि बनाते थे

हथेली में चीनी, नमक 

बूंदों से पिघलाते थे


परनाले के नीचे 

झरने का सुख पाते थे

कागज की नाव बहाते थे

गांव हो जाता जलमग्न 

रास्ते छुप जाते थे 


घरों की छतों पर मोर

नाचा करते थे

गौरैया पानी में मस्ती करती

चींटी अपने घर में छुप रहती


इंद्र धनुष के रंग देखने ललचाते थे

लाल मखमली कीड़े को हथेली में रख

सहलाते थे 

कितनी ही यादें ले आता है हर सावन

याद आ जाता है बचपन वाला सावन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract