STORYMIRROR

Ruby Prasad

Romance

4  

Ruby Prasad

Romance

पत्र जो लिखा पर कभी भेजा नहीं

पत्र जो लिखा पर कभी भेजा नहीं

1 min
403

सुनो 

तुम्हें हमेशा शिकायत रहती थी न

कि मैं तुम्हारे लिए कुछ क्यों नहीं लिखती 

मैं हर कविता कहानीयों में उमड़ देती हूँ भावनाएं 


पर तुम्हारे लिए क्यों नहीं कुछ 

महसूस करती !

सुनो ऐसा नहीं है 

मैंने तुम्हारे लिए रोज एक खत लिखा था 

और रोज उसे जला दिया


इसलिए नहीं कि मैं डरती थी तुमसे 

या फिर जमाने से

मैंने कभी तुम्हें नहीं बताया 

कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूँ 


क्योंकि मैं अपने इस पावन रिश्ते को तौलने

नहीं देना चाहती थी किसी को भी

आज भी एक खत लिखा है मैंने 

पर भेजूंगी नहीं 


क्योंकि प्यार बताने की नहीं एहसासों 

की ओस होती है जिसे 

दो जिस्म ए जान ही समझ सकते हैं

जैसे मैं और तुम !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance