STORYMIRROR

Ruby Prasad

Comedy

4  

Ruby Prasad

Comedy

बुढ़ापे की सनक

बुढ़ापे की सनक

1 min
302


अजीब सी जिद थी उसकी

बात मानता ही न था दिल की

कर ही नहीं रहा था स्वीकार

उसकी ना को

देख ही ना रहा था अपनी उम्र को

उसे तो बस बुढ़ापे की सनक चढी थी

जा रहा था उधर

जिधर वो जा रही थी

कर रही थी अनदेखा 

बहुत देर से वो

पर सब्र का बाँध उसका तब टूट गया

जब उसने उसे सबके सामने

आइ लव यूँ कहा

दबा गुस्से को सबकी नजरों का किया कुछ यूँ सामना

कहा मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूँ 

अंकल आइ लव यू टू !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy