Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

pratibha dwivedi

Tragedy

4  

pratibha dwivedi

Tragedy

परोपकार

परोपकार

1 min
266



आजकल परोपकार करने का 

जमाना कहाँ ??बचा है ।

जिसकी मदद करो दिल से 

वही सीना ताने खड़ा है ।


डर का इतना माहौल है 

मदद करने में डर लगता है।

दया तो बहुत आती है मगर

नजर अंदाज करना पड़ता है।


लगता है धोखा ना मिल जाए ।

कोई ठग हमको ना ठग जाए ।

हमारी दया का कोई 

नाजायज फायदा नहीं उठा ले जाए ।


सुनने में यही आ रहा है ।

धोखेबाजों से जग 

छला जा रहा है।


भरोसा तो किस्मत का भी नहीं है

वो भी हमको छल जाती है ।

हँसाने जाते हैं हम लोगों को

और आँख हमारी नम हो जाती है।


यही है आजकल की सच्चाई

भलाई को निगल रही है बुराई 

परोपकार करें तो कैसे करें ।

जब जिंदा ही नहीं रही भलाई ।

जब जिंदा ही नहीं रही भलाई ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy