परोपकार
परोपकार
करे बिना परोपकार
जीवन है तुम्हारा बेकार
मानव सेवा के लिए रहो तैयार
मत बताओ अपना उपकार
अपने लिए तो सब है जीते
तुम जीयो दूसरों के लिए
स्वार्थ का करो त्याग तुम
जलाओ परोपकार के दीये
छाए खुशियां चारों दिशाओं में
कोशिश करो पीड़ा दूर करने की
खाली न जाए तेरे दर से कोई
इच्छा रख सबकी झोली भरने की
सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा नाम
जब तुम आओगे सदा सबके काम
मरने के बाद हो जाओगे अमर
जीवन में करोगे परोपकार अगर
