STORYMIRROR

Abha Chauhan

Abstract Inspirational

3  

Abha Chauhan

Abstract Inspirational

परोपकार

परोपकार

1 min
244

करे बिना परोपकार

जीवन है तुम्हारा बेकार

मानव सेवा के लिए रहो तैयार

मत बताओ अपना उपकार


अपने लिए तो सब है जीते

तुम जीयो दूसरों के लिए

स्वार्थ का करो त्याग तुम

जलाओ परोपकार के दीये


छाए खुशियां चारों दिशाओं में

कोशिश करो पीड़ा दूर करने की

खाली न जाए तेरे दर से कोई

इच्छा रख सबकी झोली भरने की


सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा नाम

जब तुम आओगे सदा सबके काम

मरने के बाद हो जाओगे अमर

जीवन में करोगे परोपकार अगर


   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract