प्रोमिस डे - ये वादा है तुमसे
प्रोमिस डे - ये वादा है तुमसे
ये वादा किया है तुमसे प्रिये,
चाहूंगा तुम्हे खुद से ज्यादा
सुख मिले या दुख जीवन में,
बांटेंगे उसे हम आधा आधा।
पुराने वादों पर भी अटल हूं,
हर मोड़ पर जोड़ता हूं और
निशा की कालिमा तेरे संग,
तेरे संग जगे नयी एक भौंर।
सात नहीं हर जन्म में तू हो,
जन्म संजोते कर्म में तू हो
उतार चढ़ाव करती जिंदगी,
इस राह के हर मर्म में तू हो।
तुझसे हर वादा मेरा खुद से,
वचनबद्ध रहूंगा निभाने को
जिम्मेदारियां वादे याद रखती
बचाती रहती हैं इन्हे टूटने से।
ये वादों का दौर चलता रहे
चाहे दोहराता रहूं इन्हे भले ही
'मुझे तुमसे प्रेम है प्रिये सदा'
इसे भी वादा समझो भले ही।

