परंपरा से आधुनिकता
परंपरा से आधुनिकता
परंपराएं भी होती,
काम की,
अगर हो वहम से दूर,
येे बताती हमारेे,
जीवन का आधार,
हमारी संस्कृति का आगाज,
हमारा रहनेे सहने का ढंग,
हमारेे पुरखों की निशानी,
उस समय के,
आचार विचार केे अनुसार,
हमारी मिट्टी से जुड़ी हुई,
हमारी प्रकृति से मेल खाती।
आधुनिकता भी,
हैै जरुरी,
आज अगर है,
आगे बढ़ना,
तो होना पड़ेगा समकालीन,
समय के अनुसार,
आवशयकताएं बदलती,
काम करने के ढंंग बदलतेे
उसके लिए,
जो हो उचित,
वो करना पड़ता,
जिससेे न आए,
कोई कठिनाई।