STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Romance

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Romance

प्रकृति पुकारती

प्रकृति पुकारती

1 min
341

होकर संवार बदलों के रथ पर

उड़ने चली मैं गगन के पथ पर


उमंगे लेकर आई है प्रकृति

मन मंदिर में कई गीत जगाती


बूंदों से खिला है सारा उपवन

उन्माद भरा भंवरों का गुंजन


मुग्ध है छ्टा , प्रकृति खिली खिली

पुरवा भी देखो है शीतल चली


ओस की बूंदे चमकती लुभाती

गगन झुलाए इंद्रधनुष सतरंगी


पंछी भी सुर से सुर मिलाते

भिन्न शब्दों के कई गीत गुनगुनाते


बुला रही प्रकृति, सावन भीगा है

कण कण में सजा रूप अनोखा है


ऐसे में बला रुकें कैसे यह कदम

बनकर आईं है सृष्टि जब हमकदम.......




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance